कसूर पाकिस्तान के लाहौर जिले का एक नगर है जो ३१रू ५फ़ उ.अ. और ७४रू २५फ़ पू.दे. व्यास नदी की प्राचीन तलहटी के उत्तर तट पर लाहौर नगर से ३४ मील दक्षिण-पूर्व स्थित है। यहाँ मुस्लिम काल में सिंधु नदी के उत्तर से पठान आकर बस गए थे। यहाँ से कपास और अनाज अन्य स्थानों को भेजा जाता है एवं सूती कपड़ा तथा चमड़े का समाना बनाने का उद्योग होता है। (रा.ना.मा.)