कन्याकुमारी यह मद्रास राज्य के सुदूर दक्षिण में भारत का एक पवित्र तीर्थस्थल है। यह भारतीय प्रायद्वीप के अंतिम बिंदु पर स्थित है। यहीं से पश्चिमी घाट के पहाड़ उत्तर की ओर फैले हुए हैं। समुद्रतट पर पश्चिमी घाट पर्वत की अंतिम नोक पर कन्यांभल देवी का मंदिर है। इसके बंदरगाह न होने के कारण यहाँ केवल छोटी नावें चलती हैं। इसी के नाम पर भारत एवं लंका के बीच के जलविस्तार को कन्याकुमारी जलडमरूमध्य कहते हैं। (रा.वृ.सिं.)