औरलैंडो संयुक्त राज्य अमरीका, के फ़्लोरिडा राज्य का सबसे बड़ा अंतर्देशस्थ नगर है। यह नगर संघ राजपथ पर स्थित है : यहाँ से ऐटलांटिक कोस्ट लाइन तथा सीबोर्ड एयर लाइन नामक रेलपथ गुजरते हैं। फल उगानेवाले क्षेत्र के मध्य भाग में यह नगर बसा हुआ है। इस नगर में अनेक झीलें और उद्यान हैं जो दर्शकों के आकर्षण के केंद्र हैं। इस नगर की स्थापना १८४३ ई. में हुई थी और प्रारंभ में इसका नाम जर्नीगन था। (वि.चं.मि.)