ओशावा कैनाडा के आैंटेरियो राज्य के उसी नाम के प्रदेश तथा झील पर एक औद्योगिक नगर तथा पत्तन है। यह टोरंटो से ३० मील पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर कैनेडियन नैशनल तथा कैनेडियन पैसिफ़िक रेलमार्गों पर बसा हुआ है। इस नगर के उद्योग-धंधों में मोटर गाड़ी के कारखाने, आटे तथा ऊनी कपड़े की मिलें, लकड़ी का सामान तथा कृषि संबंधी यंत्रों का निर्माण मुख्य हैं। सन् १९६६ ई. में यहाँ की जनसंख्या ७८,०८२ थी। (वि.चं.मि.)