ओशमा क्यूशिओ के दक्षिण में तीन छोटे-छोटे द्वीपों के समूह को कहते हैं। इनपर जापान का अधिकार है। यह ३०रू ५०फ़ उ.अ. तथा १३०रू पू.दे. पर स्थित है। पश्चिम से पूर्व की ओर इन द्वीपों के नाम क्यूरोशिमा, आयोशिमा तथा टकेशिमा हैं। क्युरोशिमा की उँचाई २,४७५ फुट है तथा आयोशिमा में २,४८० फुट की ऊँचाई पर एक ज्वालामुखी स्थित है।
(वि.चं.मि.)