ओलवाइन संयुक्त राज्य, अमरीका, के आइओवा राज्य में एक नगर है। यह राज्य के उत्तर-पूर्व में स्थित है और शिकागो, ग्रेट वेस्टर्न तथा रॉक आइलैंड रेलमार्गो से जुड़ा हुआ है। यहाँ कई उद्योग विकसित हैं, परंतु ये ऐसे प्रदेश में हैं जहाँ कृषि, पशुपालन, दुग्धशालाएँ और मुर्गी, बत्तक आदि पालने के कार्य ही प्रमुख हैं। इस नगर की नींव औगुस्त (ओलवाइन) ने १८७३ ई में डाली थी। सन् १८९७ ई. में यह एक नगर घोषित किया गया। (श्री.ना.मे.)