ओकाना मध्य स्पेन के टोलेडो प्रांत में मेसा डि ओकाना पठार के धुर उत्तर में आरनजुएज़ से सुएंका जानेवाले रेलमार्ग पर स्थित एक नगर है। ओकाना रोमनों का वाइकस क्युमिनेरियस है तथा इसे सेविल के एल मोटामिड ने अपनी पुत्री ज़ैदा को विवाहोपलक्ष में भेंट स्वरूप दान दिया था। ज़ैदा का विवाह कैस्टील के छठे अलफ़ांज़ो से हुआ था।