एलिच नगर इसको पहले एलिचुपर कहते थे। यह बरार राज्य की राजधानी था। आजकल यह महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले में है। बंबई जानेवाले प्रधान रेलमार्ग पर मुर्तिजापुर से एक छोटी रेलवे लाइन यहाँ तक गई है। मेलघाट और बेतूल जिलों की इमारती लकड़ी का यह एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। मेलघाट और बेतूल जिलों की इमारती लकड़ी का यह एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। यह अमरावती और चिकल्दा से अच्छी सड़कों द्वारा मिला हुआ है। यहाँ रुई से बिनौला निकालने के कई कारखाने हैं। पास में परतवाड़ा है जहाँ पहले फौजी छावनी थी। एलिच नगर की समृद्धि इमारती लकड़ी और कपास पर निर्भर करती है। (श्या.सुं.श.)