एमहर्स्ट, विलियम पिट(१७७३-१८५७) बैरन जफ्रे एमहर्स्ट का भतीजा था जो स्वयं २५ वर्ष की अवस्था में अर्ल हुआ। सन् १८२३ से १८२८ ई. तक वह भारत का गवर्नर जनरल भी रहा। पहला बर्मी युद्ध १८२४ में उसी के शासनकाल में हुआ जिसके फलस्वरूप अराकान और तेनासिरिम ग्रेट ब्रिटेन को मिले। एमहर्स्ट इंग्लैंड लौटता हुआ सेंट हेलेना में भी उतरा था जहाँ उसने बंदी सम्राट् नैपोलियन से कई बार मुलाकात की थी। (ओं.ना.उ.)