ऊफा ५४° ४४' उ. अ. तथा ५६° पू. दे. पर ऊफा और बयेलाया नदियों के संगम पर तथा यूराल के जंगलों के पश्चिमी किनारे पर स्थित बशकीर का प्रमुख नगर है। इसके उद्योग-धंधों में ताँबा गलाना, लकड़ी चीरना, आटा पीसना, रस्सी बनाना, शराब तथा फलों का रस निकालना उल्लेखनीय हैं। (सु.कु.सिं.)