ईक्विक चिली में स्थित एक नगर एवं बंदरगाह है। यह तारापका प्रदेश की राजधानी है जो वालपेरैजो से ८२० मील उत्तर, २० १२ १५ अ.द. तथा ७० ११ १५ देशांतर पश्चिम पर स्थित है। यहाँ की जनसंख्या सन् १९६६ ई. में ६३,६०० थी। यहाँ समुद्रतट उत्तर दक्षिण दिशा में है तथा नगर एक सँकरे समतल मैदान पर, समुद्र एवं खड़ी पहाड़ी के बीच बसा हुआ है। नगर की ओर उन्मुख एक नीचा बंजर द्वीप, सेरानो या ईक्विक है, जो पत्थर के १,५०० फुट लंबे पुल द्वारा नगर से संबद्ध है। यह द्वीप दक्षिण से आनेवाले झंझावातों से बंदरगाह की रक्षा करता है। नगर आयताकार है और सड़के नीची हैं। व्यापारिक दृष्टि से ईक्विक बहुत महत्वपूर्ण है। यहाँ से आयोडीन तथा सोडियम नाइट्रेट निर्यात किया जाता है। व्यापारिक दृष्टि से इस बंदरगाह का चिली में दूसरा स्थान है। यह नगर सन् १८३० ई. तक पेरू के मछुओं की बस्ती था, किंतु चिली द्वारा सन् १८७७ ई. में अधिकृत कर लिया गया । (श्या.सुं.श.)