इवाई आस्ट्रेलिया महाद्वीप के अंतर्गत केप यार्क प्रायद्वीप में रहनेवाले कोकोयाओ नामक कबीले का एक मकराकृति अर्धदेवता जो टॉटमिक संस्कृति का एक सशक्त प्रतीक माना जाता है। उक्त कबीले का विश्वास है कि पृथ्वी पर सर्वप्रथम संचरण करनेवाले प्राग्मानवों में इवाई सर्वप्रमुख था। अत: सृष्टि के आरंभ और विकास से संबंधित प्रत्येक मिथक को इस कबीले के लोग इवाई से ही शुरू करते हैं।