ह्यूस्टन (Houston) स्थिति; २९ ४५ उ. अ. एवं ९५ २१ प. दे.। संयुक्त राज्य अमरीका के टेक्सास राज्य का सबसे बड़ा नगर, सर्वप्रमुख औद्योगिक केंद्र एवं बंदरगाह है। यह रसायन एवं तेलशोधन उद्योग के लिए विख्यात है। यहाँ जलयान, इस्पात, कृत्रिम रबर, कागज, इस्पात की पाइप, वस्त्र, सीमेंट, रेलगाड़ियों तथा वस्त्रनिर्माण एवं माँस को डिब्बों में बंद करनेवाले यंत्रों का निर्माण होता है। यह देश के दक्षिणी भाग का थोक व्यापार का केंद्र तथा कपास और पशु की मंडी है यहाँ से पेट्रोलियम, कपास, बिनौला, गंधक, अनाज, रसायनक, लकड़ी, चावल एवं निर्मित वस्तुओं का निर्यात तथा कहवा, जूट, अखबारी कागज, केला, चीनी, एवं लकड़ी का आयात होता है। ह्यूस्टन सड़कों एवं छह रेलमार्गों का केंद्र है।

ह्यूस्टन नगर की जनसंख्या ९,३८,२१९ एवं उपनगरों सहित ११,३९,६७८ (१९६०) थी। (राजेंद्र प्रसाद सिंह)