हैमिल्टन, विलियम रोवन (१८०५-१८६५ ई.) आइरिश गणितज्ञ। इन्होंने पंचघातीय समीकरण, वेगालेख्य, दोलित (Fluctuating) फलनों और अवकल समीकरणों के संख्यात्मक हल पर शोधपत्र लिखे। हैमिल्टन का प्रधान अन्वेषण है-चतुर्वर्णक, जो इनके बीजगणित के अध्ययन की चरमसीमा के परिचायक हैं। इन्होंने इसपर एक पुस्तक 'एलिमेंट्स ऑव क्वाटेरनियोंस', (Elements of quaternions) भी लिखना आरंभ किया था परंतु इसके पूर्ण होने से पूर्व ही २ सितंबर, १८६५ ई. को इनका देहांत हो गया।