हिशाम इब्न अल कालबी इराक में कुफाह का एक परिवार अल कालबी, जो ८वीं और ९वीं शताब्दियों में उन्नति पर था। रूढ़िवादी आलोचकों ने दोनों विद्वानों की प्राय: निंदा की है और उनपर जालसाजी क भी आरोप लगाया है किंतु आधुनिक अनुसंधान से इस बात की पुष्टि हो गई है कि उनके बहुत से मत सत्य हैं। उन्होंने ये मत प्राय: वैज्ञानिक पद्धति से निश्चित किए थे। (मुहम्मद यासीन)