हिडिंब, हिडिंबा वनवास काल में जब पांडवों का घर जला दिया गया तो वे भागकर दूसरे जंगल में गए, जहाँ पीली आँखोंवाला हिडिंब राक्षस अपनी बहन हिंडिबा के साथ रहता था। इस राक्षसी का भीम से प्रेम हो गया जो हिडिंब को बहुत बुरा लगा। युद्ध में भीम ने इसे मार डाला और वहाँ जंगल में कुंती की आज्ञा से दोनों का ब्याह हुआ। इन्हें घटोत्कच नामक पुत्र हुआ। ((स्व.) रामज्ञा द्विवेदी)