हल्द्वानी स्थिति : २९ १३ उ. अ. तथा ७९ ३२ पू. दे.। यह नगर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के नैनीताल जिले में बरेली से नैनीताल जानेवाली सड़क पर स्थित है। इस नगर के समीप के जंगलों में हलदू के वृक्ष मिलते हैं जिसके कारण नगर का नामकरण हुआ है। इस नगर की स्थापना मंडी के रूप में हुई थी। नैनीताल जिले तथा कुमायूँ डिवीजन के सरकारी कार्यालय शीतकाल में यहाँ आ जाते हैं।

(अजितनारायण मेहरोत्रा)