सुब्ल्येरा, पियर (१६९९-१७४९) फ्रेंच चित्रकार; जन्म उसेत्स में हुआ। अपने पिता और अंतोनी रिवाल्ज के पास कला की शिक्षा ग्रहण करते रहे। सन् १७२४ में पैरिस जाकर दो साल में ही अपना कौशल दिखाया और सन् १७२६ में 'पीत सर्प' शीर्षक कलाकृति पर फ्रेंच अकादमी की ओर से पुरस्कार पाया। वहाँ से रोम जाकर सन् १७३९ में मारिया फेलिस निवाल्जी नामक युवती चित्रकार से, जो लघुचित्र बनाने में ख्यातिप्राप्त थी, विवाह कर लिया। सुंदर रचना, रंग विन्यास की श्रेष्ठता और कोमल प्रभाव इनके चित्रों की विशेषताएँ रहीं। रोम में और फ्रांस की लोथरी में इनके चित्र रखे हैं। (भाऊ समर्थ)