सुल्तान (बहुवचन सलातीन salatin) विजेता, नरेश, संप्रभु, रानी, पूर्ण सत्ता तथा निरंकुश शक्ति इसके शाब्दिक अर्थ हैं। 'शक्ति' या 'बल' के अर्थ में यह कुरान में प्रयुक्त भी हुआ है। क्षेत्र विशेष के शक्तिशाली शासक एवं स्वतंत्र संप्रभु के अर्थ में सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला प्रथम व्यक्ति था महमूद गजनवी।
सं. ग्रं.-टी. डब्ल्यू. अर्नाल्ड: कैलीफेट, लंदन १९२४; अल उत्वी: किताबुल यामिनी, अनुवादक जे. रेनाल्ड्स, लंदन १८५८।श् (मुहम्मद यासीन)