सीधी जिला, यह भारत के मध्य प्रदेश में स्थित है जिसका क्षेत्रफल ८,४०० वर्ग किमी है। इसके उत्तर में रीवाँ, पश्चिम एवं पश्चिम दक्षिण में शहडोल, दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व में सरगुजा जिले एवं पूर्व तथा पूर्व उत्तर में उत्तर प्रदेश राज्य का मिर्जापुर जिला है। यहाँ का प्रशासनिक केंद्र सीधी नामक नगर में है।