सीकर १. जिला, यह भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है। इसका क्षेत्रफल ७७२४ किमी है। इसके उत्तर में झुँझुनू, उत्तर पश्चिम में चुरू, पश्चिम दक्षिण में नागौर तथा दक्षिण पूर्व एवं पूर्व में जयपुर नामक जिले हैं।
२. नगर, स्थिति: २७° ३७¢ उ. अ. तथा ७५° ८¢ पू. दे.। यह नगर जयपुर से १०४ किमी उत्तर पश्चिम में स्थित है तथा चहारदीवारी से घिरा हुआ है। जयपुर राज्य के शेखावटी निजामात में सीकर सरदार का प्रशासनिक केंद्र भी रह चुका है और अब सीकर जिले का प्रशासनिक केंद्र है। नगर में रावराजा का महल है। सात मील दक्षिण पूर्व में लगभग नौ नौ सौ वर्ष प्राचीन हर्षनाथ के मंदिर का भग्नावशेष २,९९८ फुट की ऊँचाई पर स्थित है।श्श् (अजितनारायण मेहरोत्रा)