सिनसिनैटी (
सिनसिनैटी नगर ओहायो नदी से क्रमश: ६५ फुट तथा १५० फुट ऊँचे दो पठारों और ४०० से ५०० फुट तक ऊँची पहाड़ियों पर स्थित है। अधिकांश आवासीय मकान इन्हीं पहाड़ियों पर स्थित हैं। नगर में २० प्राथमिक तथा आठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं। सिनसिनैटी विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमरीका का नगर द्वारा संचालित प्रथम विश्वविद्यालय है। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा के लिए अनेक संस्थाएं हैं।
नगर में एक सार्वजनिक पुस्तकालय तथा अनेक संग्रहालय हैं जिनमें से टैफ्ट संग्रहालय (Taft museum) उल्लेखनीय है। यहाँ की दर्शनीय इमारतें एवं स्थल कैरयू (Carew) टावर, सिनसिनैटी विश्वविद्यालय की वेधशाला तथा फाउंटेन स्क्वायर हैं। नगर में ३०० से भी अधिक औद्योगिक कारखाने हैं जिनमें साबुन, मशीनों के पुर्जे, धुलाई मशीनें, छपाई के लिए स्याही, रेडियो तथा काँच के विभिन्न सामान बनते हैं। (नंदकुमार राय)