सवाई माधोपुर १. जिला, भारत के राजस्थान राज्य का जिला है, जिसका क्षेत्रफल ४,०७० वर्ग मील है। जिले के पूर्व-उत्तर में अल्वर जिला, पूर्व-दक्षिण में मध्य प्रदेश, दक्षिण में कोटा, दक्षिण-पश्चिम में बूँदी, पश्चिम में टोंक तथा पश्चिम-उत्तर में जयपुर जिला है।

नगर, स्थिति: २६ उ. अ. तथा ७६२३पू. दे.। यह उपर्युक्त जिले का प्रशासनिक नगर है, जो जयपुर नगर से दक्षिण पूर्व में ७६ मील दूर पर स्थित है। नगर में ताँबे और पीतल के बरतन बनाने का उद्योग है और यहाँ से दक्षिण की ओर बरतन जाते हैं। गांडर घास की जड़ से खस का इत्र बनाने का उद्योग भी यहाँ का प्रमुख उद्योग है। [अजितनारायण मेहरोत्रा].