इलिरिया संयुक्त (अमरीका) के ओहायो राज्य का एक प्रमुख नगर है। यह ब्लैक नदी के तट पर समुद्रतल से ७३० फुट की ऊँचाई पर बसा हुआ है। यह न्यूयार्क सेंट्रल रेलवे का एक प्रसिद्ध स्टेशन है तथा ईरी झील से आठ मील दक्षिणस्थत है। यहाँ बहुत सी सांस्कृतिक संस्थाएँ हैें जो शिक्षा, समाजसेवा तथा मनोरंजन के कार्यो में संलग्न हैं। इनमें गेट्स मेमोरियल अस्पताल का नाम उल्लेखनीय है। यहाँ का कासकेड पार्क अपनी प्राकृतिक सुषमा के लिए प्रसिद्ध हैं। इसे सन् १८१७ ई. में हेमान इली ने बसाया था, अत:उन्हीं के नाम पर नगर का नाम इलीरिया पड़ गया। (ले.रा.सिं.क.)