इलियट, सर हेनरी मेयर्स प्रसिद्ध इतिहासज्ञ तथा लेखक। जन्म १८०८: पिता जॉन इलियट, कमांडेंट, वेस्ट मिन्स्टर। १८२६ में भारत आगमन। कई जिलों के कलेक्टर आदि रहकर १८४७ में कंपनी सरकार के वैदेशिक सचिव। अत्यंत तीव्रबुद्धि तथा अध्ययनशील। बहुमूल्य राजकीय सेवाओं के लिए के.सी.बी. की उपाधि प्राप्त।

२३१ फारसी और अरबी के इतिहासग्रंथों का संकलन एवं संपादन किया, किंतु केवल एक खंड प्रकाशित हो पाया। १८५३ में मृत्यु हुई। उनकी एकत्रित सामग्री का प्रोफेसर जॉन डाउसन ने संपादन किया जो आठ खंडों में 'ए हिस्ट्री ऑव इंडिया ऐज़ टोल्ड बाई इट्स ओन हिस्टोरियन्स्' के नाम से १८६६ से १८७७ तक प्रकाशित हुई। अन्य कृतियाँ: 'ग्लौसरी ऑव इंडियन जुडीशल ऐंड रेवेन्यू टर्म्स (१८४५, दि.सं. १८६०), 'मेमॉयर्स ऑव द हिस्ट्री, फ़ोकलोर ऐंड डिस्ट्रिब्यूशन ऑव द रेसेज़ ऑव नार्थवेस्टर्न प्रॉविन्सेज़ जिसे जॉन बीम्स ने संपादित करके १८६९ में प्रकाशित किया।

सं.ग्रं.-इलियट ऐंड डाउसन के प्रथम खंड: वालर्स डिक्शनरी ऑव यूनीवर्सल बायोग्रैफ़ी; डिक्शनरी ऑव नेशनल बायोग्रैफ़ी।

(प.श.)