इडाहो प्रपात संयुक्त राज्य (अमरीका) के इडाहो राज्य का तीसरा बड़ानगर तथा बानविल काउंटी की राजधानी है। यह स्नेक नदी के किनारे समुद्रतल से ४,७०९ फुट ऊँचाई पर स्थित है। यह यूनियन पैसिफिक रेलवे का एक स्टेशन है। इसके अधिकांश उद्योग कृषि से संबंधित हैं। यहाँ चुकंदर की शक्कर के कारखाने, दुग्धलाशाएँ तथा आलू के गोदाम हैं। इसकी जलविद्युत् मशीनें बहुत बड़ी हैं।

(ले.रा.सिं.क.)