इटारसी मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले एवं तहसील में मध्य रेलवे की मुख्य लाइन (इलाहाबाद-बंबई) पर बंबई से ४६४ मील उत्तरपूर्व में स्थित प्रगतिशील नगर है। (स्थिति २२° ३७¢ उ.अ. एवं ७७° ४७¢ पू.दे.)। यहाँ कानपुर और आगरा जानेवाली रेलवे लाइनों का भी जंकशन है। यहाँ से दिल्ली-मद्रास ग्रेंड ट्रंक रेलमार्ग गुजरता है। अत: यह मध्य रेलवे का एक प्रसिद्ध जंकशन है। कुल जनसंख्या का लगभग ३० प्रतिशत यातयात के धंधे में लगा है तथा २५ प्रतिशत से भी अधिक लोग उद्योग धंधों से जीविकोपार्जन करते हैं। इटारसी न केवल होशंगाबाद जिले का ही, प्रत्युत बेतूल जिले का भी अधिकांश आयात, निर्यात एवं वस्तु वितरण करता है। अत: नगर का व्यापारिक एवं औद्योगिक महत्व तीव्र गति से बढ़ रहा है। यहाँ प्रति सप्ताह पशुओं का बड़ा मेला लगता है। यहाँ काठकोयला, लकड़ी एवं गल्ले के बड़े-बड़े व्यापारी एवं अढ़तिए रहते हैं। (का.ना.सिं.)