इंटरलाकेन
स्विट्ज़रलैंड
के बर्न प्रदेश
(कैंटन) का एक नगर
है जो आर नदी
के बाएँ तट पर
समुद्रतल से १८६४ फुट
की ऊँचाई पर
बसा हुआ है। यह
बर्न से लगभग
२६ मील दक्षिण पूर्व
में स्थित है। यह
थुन तथा ब्रींज
झीलों के बीच
में स्थित होने
के कारण ही इंटरलाकेन
कहलाता है। यहाँ
एक प्राचीन दुर्ग
भी हे। इसकी होहेवेग
(=ऊँची
सड़क) नामक सड़क
पर उच्च कोटि के
होटलों की पंक्तियाँ
दर्शनीय हैं। निकटवर्ती
युंगफ्राउ (=कुमारी)
शिखर (ऊँचाई
१३,६६७ फुट) की दिव्य
झाँकी के लिए ग्रीष्मकाल
में यहाँ बहुत
चहल पहल हो
जाती है। (ले.रा.सिं.)
श्