आविष्कार और खोज किसी ऐसी नवीन वस्तु या यंत्र आदि बनाने को आविष्कार कहते हैं जो पहले कभी न बना हो। खोज किसी ऐसे नियम, पूर्वविद्यमान देश आदि का पता लगाने को कहते हैं जिसका ज्ञान या पता पहले किसी को नहीं था। इस प्रकार जो स्थान अथवा तथ्य पहले से ही विद्यमान हों पर मालूम न हो, उसका पता लगाना खोज है। लेकिन कुछ पदार्थो या वस्तुओं की सहायता से एकदम नई चीज तैयार करने को आविष्कार या ईजाद कहते हैं। जैसे न्यूटन ने गुरूत्वाकर्षण के नियम की खोज की और फैराडे ने डायनमों का आविष्कार किया। (नि.सिं.)