आल्मक्विस्ट, कार्ल जोनास लुडविग (१७९३-१८६६) स्वीडन के लेखक। पहला उपन्यास गुलाब का काँटा १८३२-३५ में प्रकाशित हुआ जिससे ख्याति फैल गई। इन्होंने कविता, उपन्यास, लेख, भाषण, मीमांसा आदि अनेक विषयों पर लेखनी चलाई और सभी में सफल हुए। अपनी सर्वतोमुखी प्रतिभा और उत्कृष्ट शैली के कारण ये स्वीडन के पहले लेखक कहे जाते हैं। इनका जीवन आस्थिर बीता; एक के बाद एक अनेक नौकरियां छोड़ी, बाद में लेखक हुए।
१८५१ में जालसाजी और हत्या के अभियोग से बचने के लिए स्वीडन से भाग गए। बहुत दिनों तक कुछ भी पता न लगा, पर लोगों का विश्वास है कि वह अमरीका चले गए और वहीं पर बस गए। (स.च.)