आल्बी दक्षिण पश्चिमी फ्रांस में टूलोज़ नगर से ४२ मील उत्तर पूर्व पठार एवं मैदानी की संगमस्थली पर, टार्न नदी के तट पर स्थित, छोटा सा नगर तथा टार्न विभाग की राजधानी है। यहाँ गली-रोमनवंशी राजाओं तथा टूलोज़के जागरीदारों की राजधानी रहने के कारण मध्यकालीन गिरजे तथा भवन आदि हैं। यहां आटा, रंग, सिमेंट, शीश, कृत्रिम रेशमी कपड़े, मोजा, बनियाइन आदि कृषियंत्र बनाने के कारखाने और कई व्यापारिक संस्थान हैं। (का.ना.सिं.)