सतलुज (Satlaj or Sutlej) पंजाब की पाँच नदियों में से एक है और १५,२०० फुट ऊँची मानसरोवर झील के पूर्व-दक्षिण-पूर्व से निकलकर, हिमालय के महाखड्डों और बशहर एवं शिमला के पहाड़ों में बहती हुई, यह होशियारपुर में प्रवेश करती है और पंजाब के मैदानों में पहुँचती है। ब्यास और चिनाब से मिलने के पश्चात् यह पंचनंद कहलाती है और ९०० मील बहने के पश्चात् मिथानकोट के समीप यह सिंधु नदी से मिल जाती है। सरहिंद तथा अपर एवं लोअर सतलुज नहरों को इस नदी से पानी मिलता है। इन नहरों से लगभग १६,००,००० एकड़ भूमि की सिंचाई होती है। (अजित नारायण मेहरोत्रा)