श्रॉपशिर (Shropshire) ब्रिटेन की एक काउंटी है, जिसके पश्चिम में वेल्स, उत्तर में चेशिर, पूर्व में स्टैफर्डशिर, दक्षिण-पूर्व में बुस्टरशिर और दक्षिण में हेरेफर्डशिर है। इसका क्षेत्रफल ३,५०१ वर्ग किलोमीटर है। यह काउंटी सेवर्न नदी द्वारा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर दो भागों में विभाजित है। नदी के उत्तर में कुछ पहाड़ियों को छोड़कर समतल मैदान है। एल्जमियर यहाँ की सबसे बड़ी झील है। सेवर्न नदी के दक्षिण में पहाड़ी धरातल है। यह काउंटी मुख्य रूप से कृषिप्रधान है। इसके अतिरिक्त दुग्ध व्यवसाय एवं पशुपालन भी क्रमश: उत्तर तथा दक्षिणश् में मुख्य व्यवसाय है। यह श्रॉपशिर नस्ल की भेड़ों का मूलस्थान है। कोलब्रूकडेल कोयला खान के समीप ही औद्योगिक क्षेत्र है, जहाँ इंजीनियरी उद्योग विकसित है। यहाँ प्रस्तरयुग के ब्रिटिश एवं रोमल किले तथा रोमन सड़कें विद्यमान हैं। श्रॉपशिर काउंटी से चार संसद सदस्य चुने जाते हैं। काउंटी का मुख्य नगर श्रूजबरी (Shrewsbury) है। (सरदार सिंह ढबरिया)