शुनक रुरु के पुत्र एक महर्षि, जिनकी उत्पत्ति प्रमद्वरा के गर्भ से हुई थी। पुराणों के प्रसिद्ध शौनक के यही पितामह है (म.भा. आदि. ५-१०)। शौनक को इनका पुत्र भी कहा गया है (वही, अनु. ३०-६५)। श्री कृष्ण का दूत बनकर ये हस्तिनापुर गए थे। (चंद्रभान पांडे)