शीजिआंग (Sikiang) या शी (Si) जनवादी चीनी गणतंत्र में दक्षिणी चीन की प्रमुख नदी है। यह युनैन के पठार से, ६,००० फुट की ऊँचाई से, निकलकर दक्षिण-पूर्व दिशा में १,२५० मील बहने के पश्चात् दक्षिणी चीन सागर में गिरती है। शीजिआंग तथा छोटी नदियों से बने डेल्टा पर कैनटॉन नगर स्थित है। नदीमुहाने से भीतर की ओर २३० मील दूर स्थित बूजो (Wuchow) तक जलयान आते हैं। दक्षिणी चीन का यह सबसे बड़ा व्यापारिक राजमार्ग है। अंग्रेजी में इस नदी का नाम वेस्ट रिवर है। (अजित नारायण मेहरोत्रा)