शिलिगुड़ी (Siliguri) स्थिति : २६�४३� उ.अ. तथा ८८�२६� पू.दे.। पश्चिमी बंगाल राज्य के दार्जिलिंग जिले का यह नगर है। जिले में इसी नाम का एक सबडिविज़न भी है। रेल और राजपथ का अंतस्थ होने के कारण, यह नगर दार्जिलिंग एवं सिक्किम के व्यापार का केंद्र है। जूट व्यवसाय नगर का प्रमुख व्यवसाय है। नगर की जनसंख्या ६५,४७१ (१९६१) है तथा नगर में नगरपालिका है। (अजित नारायण मेहरोत्रा)