शार्ट, सर फ्रैंक जाब (१८५७-१९४५) अंग्रेजी जलरंग चित्रकार। प्रारंभ में सिविल इंजीनियर बनने का प्रयत्न किया। अंत:- प्रेरणा के वशीभूत हो साउथ केंसिंगटन के नेशनल आर्ट ट्रेनिंग स्कूल में प्रवेश किया। कितने ही प्राकृतिक दृश्यों को उसने जलरंग, नक्काशी, धातुचित्रण और अन्य माध्यमों द्वारा प्रस्तुत किया। नदियों के कगारों, जलगर्तों और हरे भरे दृश्यांकनों की गहरी बारीकियों में उसकी मौलिक प्रतिभा और चरम कलासाधना के दर्शन हुए।
साउथ केंसिंगटन के रायल कालेज में इनग्रेविंग के अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए उसने ख्याति अर्जित की। (शचीरानी गूर्टू)