अर्थार चेस्टर ऐलेन (१८३०-१८८६)-संयुक्त राज्य अमरीका के २१वें प्रेमिडेंट। उनके पिता आयरीय और उनकी माता अमरीकी थीं। शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने अध्यापन का कार्य किया, फिर वकालत मे नाम कमाया। राजनीति में वे आरंभ से ही प्रजातांत्रिक दल के समर्थक थे ओर अमरीका के गृहयुद्ध में उन्होंने अपने दल की ओर से अनेक लड़ाइयां लड़ीं। प्रेसिडेंट गारफील्ड की हत्या के बाद आर्थर को सयुंक्त राज्य अमरीका के अध्यक्ष की गद्दी मिली और उन्होंने देश के विरोध के बावजूद अध्यक्षपद ग्रहण किया। धीरे धीरे अपनी वक्तताओं और कार्यो द्वारा उन्होंने जनता का भय दूर कर दिया। उनके शासनकला में अनेक बड़ी रेल लाइनें बनी ओर सामाजिक सुधार हुए, साथ ही मेक्सिको और सुयंक्त राज्य के बीच सीमा भी निर्धारित हुई। आर्थर उन अप्रिय रानीतिज्ञों में से थे जो अपने कार्यो द्वारा जनता का भय दूर कर उसका सौहार्द्र प्रापत करते हैं।
(ओं.ना.उ.)