आर्णी (स्थिति: १२° ४१¢ उ.अ. एवं ७९° १७¢ पू.दे.) मद्रास राज्य के उत्तर आर्काडु जिले में आर्णी जिले में आर्णी इसी नाम के तालुके का प्रधान नगर है। यह नगर ब्रिटिश काल में बहुत बड़ा सैनिक केंद्र था और अब भी वहाँ सैनिकों के निवास के कमरों की पंक्तियां दिखालाई देती हैं, जिनमें से कुछ तालुके के प्राशासनिक कार्यालयों के रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं। यहाँ एक वर्गाकार प्राचीन किला तथा मंदिर भी है। नगर का प्रशासन पंचायत द्वारा होता है और ५० प्रतिशत से अधिक लोग व्यापार एवं उद्योगधंधों में लगे हैं।
(का.ना.सिं.)