आरीकिया रोम के दक्षिण पूर्व जानेवाली विया-आप्पिया सड़क पर लातियम का नगर। उसके खंडहर रोम से १८ मील पर आज भी देखे जा सकते हैं। आरीकिया लातियम के प्राचीनतम नगरों में से था और जब रोम में राजशासन को हटाकर प्रजातंत्र की घोषणा हुई तब आरीकिया ने उसका बड़ा विरोध किया। ३३८ ई.पू. में भी मीनियस ने उसे जीत लिया पर शीघ्र उसे नागरिक अधिकार लौटा दिए गए। आरीकिया जनपद अपनी शराब और तरकारियों के लिए प्रसिद्ध है। (ओं.ना.उ.)