आरास आर्मीनिया की एक नदी है जो अरज़ेरुम के दक्षिण, फरात (यफ्रूेटीज़) के उद्गम स्थान के समीप विज्यूलदाग पर्वत से निकलकर पूर्व की ओर लगभग ६३५ मील प्रवाहित हो स्वतंत्र रूप से कैस्पियन सागर में गिरती है। सन् १८९७ ई. के पहले यह कुरा नदी की सहायक थी। तीव्रगामी होने के कारण यह नदी नाव चलाने योग्य नहीं है, किंतु सूखे क्षेत्रों के बीच बहने के कारण इससे सिंचाई होती है। (न.कि.प्र.सिं.)