आरारत २. पूर्वी तुर्की के आर्मीनिया पठार के एक पर्वत का भी नाम है। यह पर्वत ज्वालामुखी चट्टान (ऐंडीसाइट) द्वारा बना है तथा इसके दो शिखर हैं-बड़ा 'आरारत' (१६,९१६ फुट ऊँचा) तथा छोटा 'आरारत' (१२,८४० फुट ऊँचा)। यहाँ १४,००० फुट के ऊपर अनेक छोटी हिमनदियाँ मिलती हैं। परंपरागत किंवदंती के अनुसार यह ''नूह की नौका'' का विश्रामस्थान था। सन् १८२९ ई. में पहली बार इस पर्वत पर आरोहण कर विजय प्राप्त की गई थी। (न.कि.प्र.सिं.)