आरबेला उत्तरी पूर्वी मेसोपोटेमिया (ईराक) की तलहटी में, मोसूल से ४८ मील दक्षिण पूर्व (३६° उ.अ. ४४° पू.दे.) स्थित एक नगर है। यह नगर गेहूँ के बहुत ही उपजाऊ क्षेत्र में, छोटी और बड़ी ज़ाब नदियों के बीच, पर्वत के किनारे पर बसा है। इस प्रदेश में अनाज की अच्छी उपज होती है और इसका व्यापार टाइग्रिस नदी द्वारा बगदाद तक होता है। यह मोसूल, बगदाद तथा मोसूल-रोवांदुज़ कारवां मार्गों पर पड़ता है। मोसूल से एक रेलवे शाखा आरबेला तक जाती है। यहाँ कि आबादी करीब २५,००० है और अधिकतर इसमें कुर्द जाति के लोग हैं। (नृ.कु.सिं.)