आयस्टर बे संयुक्त राज्य (अमरीका) के न्यूयार्क राज्य में नासाउ जिले का एक गाँव है, जो गलाँ द्वीप के उत्तरी समुद्रतट पर न्यूयार्क नगर की सीमा से १३ मील पूर्व स्थित है। यह लांग द्वीप रेलमार्ग पर है और यात्रियों के लिए ग्रीष्मकालीन विहारस्थल है। यहाँ १७४० ई. में निर्मित रेनहाम भवन स्थित है, जहाँ ऐतिहासिक स्मारकों का संग्रह है। यह प्रचलित धारणा है कि आयस्टर बे राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट का निवासस्थान था, परंतु वास्तव में निवासस्थान समीपवर्ती कोवनेक गाँव में सॉगोमोर हिल था। (रा.ना.मा.)