आबनर बाइबिल के पुराने अहदनामें के अनुसार आबनर साल का चचेरा भाई और प्रधान सेनापति था। साल की मृत्यु के बाद इसराइल दो दलों में विभक्त हो गया। एक दाऊद के अधीन दक्षिण का दल और दूसरा ट्रांसजार्डन का, जो साल के बेटे और उत्तरधिकारी इशबाल के प्रति वफादार रहा। इशबाल दुर्बलमना व्यक्ति था इसलिए समस्त सत्ता आबनर के हाथों में केंद्रित हो गई। व्यक्तिगत लड़ाई में आबनर जोब के हाथों मारा गया। (वि.ना.पां.)