आदम्स पीक (स्थिति: ६०° ५५¢ उ.अ., ८०° ३०¢ पू.दे.) कोलंबो से ४५ मील पूर्व लंका द्वीप का द्वितीय सर्वोच्च पर्वतशिखर है। प्रसतुत शंक्वाकार शिखर समुद्रतल से ७,३६० फुट ऊँचा है। शिखरतल पर एक पदचिह्न अंकित है जिसे हिंदू , बौद्ध एवं मुसलमान अपने अपने इष्ट देवताओं-शिव, बुद्ध, आदम-का पुनीत पदचिह्न मानकर पूजते हैं। उक्त पुण्यस्थली बौद्धों की देखरेख में है। इस पर्वत का दृश्य भी अत्यंत मनोहर है। (का.ना.सिं.)