आखेन (स्थिति : ५०° ४७¢ उ. ६°¢ पू.) आरडेनीज़ पठार के उत्तरांचल में कोलोन-ब्रूसेल्स की प्रधान रेलवे पर कोलोन से ४४ मील दक्षिणपश्चिम में स्थित पश्चिमी जर्मनी का प्राचीन नगर है। सीमांत भौगोलिक स्थिति तथा तज्जन्य युद्धों के कुप्रभावों के कारण इसका क्रमिक ्ह्रास हो रहा है। जनसंख्या १,७७,६२४ (सन् १९६९)। द्वितीय महायुद्ध में इसे पूर्णतया जला दिया गया था। स्थानीय कोयले की प्राप्ति के कारण यहाँ काँच, कपड़ा एवं लोहे के कारखाने हैं। (का.ना.सिं.)