आक्सनाडर् नगर संयुक्त राज्य, अमरीका, के कैलिफोर्निया राज्याँतर्गत बेंट्यूरा जिले में, सेंटा बारबरा चैनल के तट के समीप, लास ऐंजिल्स नगर से पश्चिमोत्तर पश्चिम दिशा में ५० मील की दूरी पर स्थित है। यह सदर्न पैसिफिक रेलमार्ग पर है। यहाँ का मुख्य व्यवसाय चुकंदर से चीनी बनाना है। यहाँ का फल व्यापार भी महत्वपूर्ण है। यह नगर १८९८ ई. में स्थापित हुआ। (रा.ना.मा.)