आइओला
सुंयक्त राज्य, अमरीका
के कैन्सास राज्य
का एक नगर है।
यह समुद्रतल से
९५७ फुट की ऊँचाई
पर न्यू शो नदी
के तट पर स्थित
है तथा रेलों
द्वारा अचिंसन, टोपेका,
सेंटाफी, मिसौरी,
कैंसास तथा टेक्सास
से संबद्ध है। कैंसास
नगर इसके पूर्वोतर
में १०९ मील की दूरी
पर स्थित है। आइओला
में चारों ओर
से सड़कें आकर
मिलती हैं। यहाँ
एक हवाई अड्डा भी
है। यह सक संपन्न
कृषिक्षेत्र के बीच
स्थित है, अत: यहाँ
बहुत सी दुग्धशालाएँ
हैं। ईटें तथ सीमेंट,
लोहे के सामान,
मिट्टी का तेल
तथा वस्त्रदि आइओला
के प्रसद्धि उद्योग
हैं। इसकी स्थापना
सन् १८५९ ई. में हुई
थी। १८९३ ई. में इसके
निकट प्राकृतिक
गैस का पता चला
। तब नगर की जनसंख्या
में तीव्र वृद्धि
आरंभ हो गई।
(ले.रा.सिं.क.)