आंद्रोनिकस प्रथम-१२वीं सदी के मध्य पूर्वी साम्राज्य का सम्राट् । ११४१ई. में तुर्को ने उसे पकड़कर साल भर कैद रखा। अकेक्सिएस के मरने पर आंद्रोनिकस कोंस्तांतिनोपुल में सम्राट् हुआ और अपने अल्प काल के शासन में उसने सामंती संस्थाओं के विरुद्ध अनेक नियम बनाकर प्रजा का दु:ख हरा, यद्यपि उससे उसके सामंत बिगड़ उठे। आभिजात्यों ने उससे विद्रोह किया और ११८५ में उसकी हत्या कर दी गई। (ओं.ना.उ.)